- Hindi News
- भारत
- पति की किडनी बेचकर 10 लाख लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई पत्नी
पति की किडनी बेचकर 10 लाख लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई पत्नी
.jpg)
पश्चिम बंगाल, हावड़ा: पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही पति को किडनी बेचने के लिए इस हद तक मजबूर कर दिया कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई। पत्नी ने पति को घर की आर्थिक स्थिति सुधारने और बेटी की पढ़ाई के नाम पर किडनी बेचने के लिए राजी कर लिया। लेकिन इसके पीछे उसकी एक खतरनाक साजिश थी।
पत्नी ने पति को किया किडनी बेचने पर मजबूर
सर्जरी के बाद पति घर लौट आया और पत्नी ने उसे आराम करने और बाहर न निकलने की सलाह दी। लेकिन जब एक दिन पत्नी अचानक घर से गायब हो गई, तो पति को शक हुआ। उसने देखा कि घर की अलमारी से 10 लाख रुपये और कुछ कीमती सामान भी गायब हैं।
पति के परिवार ने किया पत्नी का पीछा
पति और उसके परिवार ने खोजबीन की तो पता चला कि महिला कोलकाता के बैरकपुर इलाके में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। जब पति, उसकी मां और बेटी वहां पहुंचे, तो पत्नी ने बाहर आने से इनकार कर दिया।
फेसबुक पर शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की अपने प्रेमी से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और पिछले एक साल से दोनों के बीच संबंध थे। जब पति के परिवार ने दरवाजा खटखटाया, तो महिला के प्रेमी ने उन्हें धमकी दी और कहा कि महिला अपने ससुराल वालों पर 16 साल के वैवाहिक जीवन में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर तलाक का मुकदमा दायर करेगी।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
पति ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की तलाश जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।