ससुराल से लौट रहे दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति घायल

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक बेकाबू ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाधिकारी सोहेल खान के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे हुए इस हादसे में 25 वर्षीय रेनू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति किशोर वर्मा को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से जोबनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े - Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने जोबनेर-महला हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर जोबनेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर जाम खुलवाया और स्थिति को शांत किया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, बोराज के सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिवार को संविदा पर नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और हाईवे पर ब्रेकर लगाने जैसी मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.