कोडरमा: तिरंगा यात्रा में श्री दिगंबर जैन विद्यालय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

कोडरमा: KSH यूथ फाउंडेशन के द्वारा आज मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण पर भव्य तिरंगा यात्रा में श्री दिगंबर जैन विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. महराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक तक निकाली गयी इस तिरंगा यात्रा में बहुत से विद्यालयों ने भाग लिया. जिसमें जैन विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने विश्व पर्यावरण संरक्षण एवं भारत की विशेषता, अनेकता में एकता शीर्षक पर झाँकी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर मौजूद कोडरमा क्षेत्र की विधायक डॉ. नीरा यादव एवं निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन और फाउंडेशन के लोगों ने सराहना की.

झाँकी एवं रैली में विद्यालय को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने पर चेयरमेन किशोर जैन पाण्डया, संयोजक सुनील जैन छाबड़ा, सह संयोजक रीता सेठी, किरण सेठी, पियूष काशलीवाल, ईशान काशलीवाल ने सभी छात्रों को बधाई दी. जैन समाज के सह मंत्री नरेंद्र झाझंरी, राज छाबड़ा, सुरेंद्र काला, सरोज पपड़ीवाल, ललित सेठी, राज कुमार अजमेरा ने भी विद्यालय परिवार को बधाई दी. विद्यालय के सुपरवाइजर मुरारी सिंह एवं विद्यालय इंचार्ज अभिषेक जैन ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव एवं मैडम प्रतीक्षा की भूमिका सराहनीय रही .

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.