- Hindi News
- भारत
- Gadchiroli News: जंगल में लकड़ियां बटोरने गईं दो वृद्ध महिलाएं बनीं बाघ का शिकार, एक सप्ताह में दो ह...
Gadchiroli News: जंगल में लकड़ियां बटोरने गईं दो वृद्ध महिलाएं बनीं बाघ का शिकार, एक सप्ताह में दो हमलों से दहशत
गड़चिरोली जिले के आरमोरी तहसील के देऊलगांव-बुट्टी जंगल क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर बाघ के हमले की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो वृद्ध महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों महिलाएं जलाऊ लकड़ियां लेने जंगल गई थीं। मृतकों की पहचान मुक्ताबाई दिवाकर नेवारे (79) और अनुयसा जिंदर वाघ (70) के रूप में हुई है। दोनों के शव बुधवार देर रात इंजेवारी के कक्ष क्रमांक 798 में मिले।
दूसरी ओर, अनुयसा वाघ 12 नवंबर से लापता थीं। बुधवार रात गड़चिरोली–आरमोरी महामार्ग के इंजेवारी जंगल में बदबू फैलने पर ग्रामीणों ने खोज शुरू की। रात करीब 8 बजे जंगल के भीतर अनुयसा का सड़ा-गला शव मिला। पास ही मुक्ताबाई का शव भी बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। देर रात पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। लगातार दो महिलाओं की मौत से देऊलगांव, इंजेवारी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी दहशत फैल गई है।
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
मुक्ताबाई नेवारे की मौत की जानकारी मिलते ही आरमोरी वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्य पूरा किया। गुरुवार को मृतक परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई।
भविष्य में सुरक्षा के कदम
एक ही जंगल क्षेत्र में दो हमलों के बाद वन विभाग ने जंगल में कई ट्रैप कैमरे लगाए हैं और गश्त बढ़ा दी है। साथ ही ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवीण आर. बडोले ने बताया कि विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
