प्रयागराज से लौटते वक्त सड़क हादसे में ट्रेनी डॉक्टर की मौत, परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल

छतरपुर। सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रेनी डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग प्रयागराज से वापस लौट रहे थे, जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल सभी लोगों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर-महोबा रोड पर महतो पेट्रोल पंप के पास हुई। छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ ट्रेनी डॉक्टर सान्या (25) अपने परिवार के साथ प्रयागराज से लौट रही थीं।

यह भी पढ़े - शिक्षक बन गए दुश्मन: खरगोन के स्कूल में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जमकर झगड़ा, वीडियो वायरल

सोमवार सुबह कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकालना पड़ा।

हादसे में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में ट्रेनी डॉक्टर सान्या (पुत्री संदीप टिकरया) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान

1. आलोक (13) पुत्र राहुल

2. नेहा (35) पत्नी राहुल

3. सास्वत (20) पुत्र संदीप टिकरया

4. राहुल (37) पुत्र कल्याण

सभी पीड़ित टिकरया मुहल्ला, गल्ला मंडी के निवासी हैं।

घायलों की हालत नाजुक, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

डॉ. तौफीक राजा ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.