- Hindi News
- भारत
- बिहार एसआईआर पर चुनाव आयोग का बयान: विपक्ष की ओर से अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
बिहार एसआईआर पर चुनाव आयोग का बयान: विपक्ष की ओर से अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति

नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बीच भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर डेली बुलेटिन जारी किया। आयोग के अनुसार, 1 अगस्त से 18 अगस्त तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से प्रारूप मतदाता सूची पर कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई है।
नए मतदाताओं से मिले आवेदन
ईसीआई के मुताबिक, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं की ओर से अब तक 1,52,651 फॉर्म-6 (घोषणा सहित) प्राप्त हुए हैं। इनमें बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के जरिए मिले छह फॉर्म भी शामिल हैं।
बीएलए की स्थिति
राज्य में कुल 1,60,813 बीएलए नियुक्त हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि इनमें से किसी भी बीएलए ने अभी तक फॉर्म-6 (दावा) या फॉर्म-7 (आपत्ति) दाखिल नहीं किया है।
आयोग का निर्देश
ईसीआई ने दोहराया कि नियमों के तहत पात्रता दस्तावेजों की जांच के बिना सात दिन के भीतर दावों-आपत्तियों का निपटारा संभव नहीं है। साथ ही, मसौदा मतदाता सूची (1 अगस्त 2025) से किसी भी नाम को उचित जांच और सुनवाई के बिना हटाया नहीं जा सकता।
हटाए गए मतदाताओं की सूची संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर EPIC Search Mode में उपलब्ध है। प्रभावित व्यक्ति अपने दावे के साथ आधार कार्ड की प्रति भी जमा कर सकते हैं।