- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई इनोवा, कविकुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी की...
Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई इनोवा, कविकुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी की मौत

मऊ/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (रामटेक, नागपुर) के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (56) की मौत हो गई। दोनों वाराणसी से कुशीनगर स्थित अपने पैतृक गांव लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रो. हरे राम त्रिपाठी इससे पहले वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे। उल्लेखनीय है कि इसी थाना क्षेत्र में वर्ष 2005 में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और प्रख्यात साहित्यकार पंडित विद्यानिवास मिश्र की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।