Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई इनोवा, कविकुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी की मौत

मऊ/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (रामटेक, नागपुर) के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (56) की मौत हो गई। दोनों वाराणसी से कुशीनगर स्थित अपने पैतृक गांव लौट रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के मुताबिक, कुसमा गांव के पास तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रो. त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक वैभव मिश्रा (35), निवासी गोपालगंज (बिहार), गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत से परेशान इंटर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रो. हरे राम त्रिपाठी इससे पहले वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे। उल्लेखनीय है कि इसी थाना क्षेत्र में वर्ष 2005 में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और प्रख्यात साहित्यकार पंडित विद्यानिवास मिश्र की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया में ठेकेदार पर हमला, मजदूरी मांगना पड़ा भारी Ballia News: बलिया में ठेकेदार पर हमला, मजदूरी मांगना पड़ा भारी
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में मेहनताना मांगने गए एक ठेकेदार को बेरहमी से पीट दिया गया।...
बलिया में अंतिम संस्कार पर चली गोलियां: दो पक्षों में भिड़ंत, चार घायल, तीन की हालत नाजुक
दहेज न मिलने पर पत्नी को लाइटर से जलाकर मार डाला, बेटे ने किया खुलासा, पति गिरफ्तार
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर गाजीपुर से कासगंज जेल शिफ्ट, जाली दस्तावेज मामले में कार्रवाई, जानें पूरी वजह
Ballia News: भाजपा कार्यकर्ता ने अधीक्षण अभियंता को जूते से पीटा, दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.