- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- Deoria News: बलिया लौट रहे SSB जवान की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर
Deoria News: बलिया लौट रहे SSB जवान की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर
15.jpg)
देवरिया। जिले के मईल चौराहे पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर में तैनात एसएसबी जवान सतेंद्र कुमार यादव (30 वर्ष) की तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मईल थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आधार कार्ड और परिचय पत्र से जवान की पहचान की गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी, माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि मईल चौराहे पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात व्यवस्था की कमी के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से चौराहे पर पुलिस चौकी और पुख्ता यातायात व्यवस्था की मांग की है।
थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।