नशे में धुत पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पांच साल पहले की थी लव मैरिज

विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। आरोपी पति शराब का आदी बताया जा रहा है और दोनों ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। दंपती की दो साल की एक मासूम बच्ची भी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका संध्या अहिरवार निवासी हर्ष विहार कॉलोनी ने वर्ष 2020 में प्रमोद गोस्वामी से लव मैरिज की थी। शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। संध्या के पिता अर्जुन अहिरवार का आरोप है कि प्रमोद ने शराब के नशे में संध्या की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।

यह भी पढ़े - शिक्षक बन गए दुश्मन: खरगोन के स्कूल में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जमकर झगड़ा, वीडियो वायरल

परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही संध्या को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और घर में आए दिन झगड़े होते थे। पुलिस को यह जानकारी मेडिकल कॉलेज से मिली, जहां प्रमोद खुद संध्या को मृत अवस्था में लेकर पहुंचा था।

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि आरोपी प्रमोद गोस्वामी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.