- Hindi News
- भारत
- दिल्ली : कमला पसंद पान मसाला कंपनी मालिक की पुत्रवधू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वैवाहिक विवाद क...
दिल्ली : कमला पसंद पान मसाला कंपनी मालिक की पुत्रवधू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वैवाहिक विवाद का जिक्र
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की 40 वर्षीय पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दीप्ति ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि, परिवार के वकील राजेंद्र सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है “सुसाइड नोट में किसी पर कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं है। मीडिया में जो कहा जा रहा है वह गलत है। पुलिस की जांच में हम पूरा सहयोग दे रहे हैं।”
दो बच्चों की मां दीप्ति की इस दुखद मौत से दोनों परिवार सदमे में हैं। वकील के अनुसार, अंतिम संस्कार सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाएगा ताकि दिवंगत को पूरा सम्मान मिल सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
