- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- बलरामपुर : पति की हत्या की साजिश में पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड, प्रेमी संग मिलकर दिया वारदात को अंज...
बलरामपुर : पति की हत्या की साजिश में पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड, प्रेमी संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
बलरामपुर। पचपेड़वा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल गमछा और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
कैसे खुली हत्या की परतें?
पूछताछ में पूनम ने कबूल किया कि उसका पति के मौसेरे भाई चंदन से प्रेम संबंध था। 23 नवंबर को चंद्रभान ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और मारपीट की थी। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने प्रेमी चंदन और उसके साथी सूरज गौतम के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अगले दिन तीनों ने चंद्रभान को बहला-फुसलाकर सागौन के बाग में बुलाया। पहले शराब पिलाई और फिर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस ने चंदन और सूरज को त्रिलोकपुर क्षेत्र से तथा पूनम को सिरसिहवा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान सहित सात पुलिसकर्मी शामिल रहे।
हत्या का यह चौंकाने वाला खुलासा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
