- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : पीएमश्री विद्यालय में चोरी, कम्प्यूटर और मॉनिटर सहित कई उपकरण गायब
Ballia News : पीएमश्री विद्यालय में चोरी, कम्प्यूटर और मॉनिटर सहित कई उपकरण गायब
बलिया। शिक्षा क्षेत्र रेवती के कंपोजिट विद्यालय भोपालपुर पश्चिमी में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। पीएमश्री विद्यालय योजना के तहत संचालित इस स्कूल का ताला तोड़कर चोर कम्प्यूटर, मॉनिटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उठा ले गए।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह विद्यालय प्रधानमंत्री की विशेष योजना से जुड़ा है, जिससे अत्यंत गरीब परिवारों के सैकड़ों छात्र लाभान्वित हो रहे थे। चोरी की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा।
शैक्षिक महासंघ रेवती के अध्यक्ष रजनीश कुमार चौबे ने कहा कि यह कृत्य शिक्षा में बाधा पहुँचाने की मानसिकता दर्शाता है। अगर पुलिस लापरवाही बरतती है तो ब्लॉक के सभी शिक्षक थाने पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार सिंह के साथ शिक्षक अनेश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री शहाबुद्दीन, राजन कुमार, शुभम प्रताप सिंह, ज्ञान भूषण तिवारी और आशीष कुमार मौजूद रहे।
