- Hindi News
- Top News
- PM Modi Haryana Visit : कुरुक्षेत्र में बोले प्रधानमंत्री, गुरु तेग बहादुर की शिक्षाएं भारत की प्रेर...
PM Modi Haryana Visit : कुरुक्षेत्र में बोले प्रधानमंत्री, गुरु तेग बहादुर की शिक्षाएं भारत की प्रेरणा शक्ति
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित समारोह में गुरु परंपरा की शिक्षा को जीवन में लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुओं की सीख हमारे आचरण में शांति, देश की नीतियों में संतुलन और समाज में विश्वास का आधार बननी चाहिए। यही आज के इस ऐतिहासिक अवसर का सार है।
उन्होंने कामना की कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को प्रेरित करें और भारत को आगे बढ़ाने में सहायक हों। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन हमारी महान विरासत का अद्भुत संगम है—अयोध्या में धर्मध्वज की प्रतिष्ठा और धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में गुरु साहिब के बलिदान को नमन करने का अवसर।
प्रधानमंत्री ने 2019 की याद ताज़ा करते हुए कहा कि राम मंदिर फैसले के दिन वे करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर डेरा बाबा नानक में थे और उस दिन करोड़ों लोगों की प्रार्थना पूरी हुई। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में धर्मध्वज प्रतिष्ठा के बाद सिख संगत का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है।
समारोह से पहले पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में पंचजन्य स्मारक का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर श्रीकृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सर्वोपरि बताया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने सत्य, न्याय और आस्था की रक्षा के लिए बलिदान दिया, इसी कारण वे “हिंद दी चादर” के रूप में पूजित हैं। उनका त्याग भारत की राष्ट्रीय चेतना और आत्मविश्वास का आधार है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में डाक टिकट और विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा के सम्मान और सेवा के लिए सरकार निरंतर समर्पित रहेगी।
