Bihar News: सात समंदर पार से आई दुल्हन, अमेरिकी युवती ने बिहारी युवक संग रचाई शादी

सारण, बिहार। प्यार सरहदों की सीमाओं से परे होता है। जब दो दिल मिलते हैं, तो दूरियां मायने नहीं रखतीं। ऐसा ही एक अनोखा वाकया सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदउपुर गांव में देखने को मिला, जहां अमेरिका से आई एक युवती ने भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई।

प्रेम कहानी की शुरुआत

चंदउपुर निवासी नागेंद्र सिंह के बेटे आनंद कुमार सिंह अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम करते हैं। वहां उनकी मुलाकात साफिया सेंगर से हुई। पहली मुलाकात दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। तीन साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और अपने परिवारों को भी इसके लिए राजी कर लिया।

यह भी पढ़े - धमतरी: जंगल में फांसी पर लटके युवक-युवती की हुई शिनाख्त, आत्महत्या की आशंका

अमेरिका से शादी के लिए पहुंची दुल्हन

शादी के लिए साफिया सेंगर अपने भाई, बहन और दोस्तों के साथ चंदउपुर गांव पहुंचीं। वहीं, आनंद के अमेरिकी दोस्तों ने भी इस खास मौके पर शिरकत की। सोमवार को दोनों ने पंडित विक्की पांडेय की देखरेख में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।

शादी में जुटी भीड़

अमेरिकी दुल्हन और भारतीय दूल्हे की यह अनोखी शादी देखने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने इस अनूठे विवाह का जमकर आनंद लिया। साफिया ने भी भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शादी में हिस्सा लिया और बेहद खुश नजर आईं।

सपनों का आगाज

इस शादी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार किसी भी सीमा या संस्कृति का मोहताज नहीं होता। आनंद और साफिया अब दांपत्य जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.