- Hindi News
- भारत
- लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सुरक्षा घेराबंदी में, कहा गया, बिग बॉस शो में
लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सुरक्षा घेराबंदी में, कहा गया, बिग बॉस शो में हिस्सा मत लो
मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने धमकी दी है। धमकी में कहा गया है कि यदि सलमान खान के साथ बिग बॉस का मंच साझा किया तो भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे। वहीं धमकी मिलने के बाद भी पवन सिंह बिग बॉस फिनाले में पहुंचे और सलमान के साथ मंच साझा किया।
उन्होंने आगे बताया, मोटी रकम की डिमांड न पूरी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत पूरी जानकारी पुलिस के साथ साझा की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बिश्नोई के टारगेट पर सलमान
साल 1998 से सलमान खान और बिश्नोई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। तब अभिनेता ने राजस्थान में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म के को-स्टार्स के साथ कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को विश्नोई समाज पवित्र मानता है।
यह मुद्दा हाल ही में फिर से उठा, जब सलमान खाने के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई। इसके बाद 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में राजनेता और सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई। फिर सलमान खान को एक अनजान फोन नंबर से धमकी भरा मैसेज भी मिला था, जिसमें बाबा सिद्दीकी के जैसे ही बिश्नोई गैंग के हाथों मारे जाने से बचने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे।
