- Hindi News
- भारत
- जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की चुनौती थमी, मिली करारी हार
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की चुनौती थमी, मिली करारी हार
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबले तक सफर काफी शानदार देखने को मिला था, लेकिन अहम मैच में टीम इंडिया दबाव में पूरी तरह से बिखरते हुए नजर आई जिसमें उन्हें जर्मनी के खिलाफ मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ बिल्कुल भी अपने फॉर्म में नहीं दिखाई दी और उन्हें 5-1 से एकतरफा हार मिली। अब टीम इंडिया 10 दिसंबर को जब टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा उस दिन कांस्य पदक मुकाबले के लिए अर्जेंटीना की टीम का सामना करने उतरेगी।
पहले ही हाफ में जर्मनी ने कर दिए थे, तीन गोल
कांस्य पदक जीतने का अभी भी मौका बरकरार
भारतीय टीम जिन्होंने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब को अब तक 2 बार अपने नाम किया है, वहीं उनके पास इस बार फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद कांस्य पदक जीतने का मौका बरकरार है। इस मैच में टीम इंडिया का सामना अर्जेंटीना से होगा जिनको टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में स्पेन की टीम के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच 10 दिसंबर को स्पेन और जर्मनी की टीम के बीच में चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा।
