Chhattisgarh News: कांग्रेस ने जारी की रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने देर रात रायपुर नगर निगम के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। 70 वार्डों में से 66 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है, जबकि शेष 4 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है। इससे पहले भाजपा अपनी सूची जारी कर चुनावी तैयारी में जुट चुकी है। अब दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के सामने आने से हर वार्ड में कांटे की टक्कर तय मानी जा रही है।

कांग्रेस ने इस बार अनुभवी और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया है। पार्टी का दावा है कि उसके प्रत्याशी जनता के बीच लोकप्रिय हैं और रायपुर नगर निगम में सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं, भाजपा ने पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुनावी मैदान में कदम रख दिया था।

यह भी पढ़े - Chhattisgarh News: एम्स रायपुर के डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

a629ebc76f0c33b9c810db4dffaf4414

कांग्रेस की सूची जारी होते ही राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है। अब दोनों दलों के उम्मीदवार वार्ड स्तर पर प्रचार अभियान तेज करने में जुट गए हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच इस चुनाव में हर वार्ड में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.