Bihar News: थ्रेसर की चपेट में आकर किशोरी का कटा पैर, हालत गंभीर

पूर्वी चंपारण। हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर रंजिता पंचायत के रंजिता ढाब टोला गांव में गेहूं की मड़ाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। थ्रेसर की चपेट में आने से 10 वर्षीय जानकी कुमारी, जो कि दारोगा सहनी की पुत्री है, गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में जानकी का बायां पैर जांघ से कटकर अलग हो गया।

परिजनों ने उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख उसे मोतिहारी रेफर किया गया। मोतिहारी के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए जानकी को पटना भेज दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े - भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जानकी के पिता ने अपने पड़ोसी अवध सहनी से गेहूं का भूसा मवेशियों के लिए लिया था। दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि थ्रेसर का किराया देकर भूसा लिया जाएगा। गेहूं की मड़ाई चल रही थी और जानकी भी वहीं मौजूद थी। इसी दौरान वह थ्रेसर के करीब पहुंच गई और अचानक उसका बायां पैर मशीन में फंस गया।

हादसे के बाद थ्रेसर चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि थ्रेसर गांव के ही बालेश्वर सहनी का है। फिलहाल जानकी के परिजन इलाज के लिए पटना में हैं। इस दुखद घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.