Bihar News: 'मरा' घोषित लड़का निकला जिंदा, सस्पेंड SHO, जेल गया युवक और अब पूरी कहानी में चौंकाने वाला मोड़

दरभंगा (बिहार): बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 48 दिन पहले मृत घोषित कर अंतिम संस्कार किए गए एक युवक ने जिंदा लौटकर सबको चौंका दिया। इस 'मृतक' युवक का नाम भोला राम है, जो अब दरभंगा व्यवहार न्यायालय में अपने जीवित होने का दावा और सबूत लेकर पहुंचा है।

भोला राम, जो दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा निहालपुर गांव का रहने वाला है, कुछ समय पहले लापता हो गया था। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसी बीच अल्लपट्टी रेलवे गुमटी के पास एक अज्ञात क्षत-विक्षत शव मिला, जिसमें केवल हाथ-पैर बरामद हुए थे। पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाकर शव की पहचान भोला के रूप में करवा दी और अंतिम संस्कार भी करा दिया गया। सरकार की ओर से 4.25 लाख रुपये का मुआवजा भी दे दिया गया।

यह भी पढ़े - भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और राहुल कुमार नामक युवक को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया।

लेकिन अब कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़।

भोला राम न केवल जीवित मिला, बल्कि उसने अदालत में बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था और नेपाल के मिर्चैया क्षेत्र में एक कमरे में बंद कर रखा गया था। उसे छुड़ाने के लिए उसके भाई को व्हाट्सएप कॉल से सूचना मिली, जिसके बाद वह नेपाल गया और भोला को वापस लेकर आया।

अब इस सनसनीखेज मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं 

रेलवे ट्रैक से मिला शव आखिर किसका था? क्या भोला राम की ‘मौत’ की जांच में लापरवाही हुई? हत्या के झूठे आरोप में जेल भेजे गए राहुल कुमार को न्याय कौन दिलाएगा? सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा अब क्या होगा?

यह मामला न केवल पुलिसिया जांच की खामियों को उजागर करता है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.