- Hindi News
 - बिहार
 - भोजपुरी सुपरस्टार्स आमने-सामने! निरहुआ पर खेसारी लाल यादव का पलटवार, BJP पर भी साधा तीखा निशाना
 
भोजपुरी सुपरस्टार्स आमने-सामने! निरहुआ पर खेसारी लाल यादव का पलटवार, BJP पर भी साधा तीखा निशाना
भोजपुरी सुपरस्टार्स में तीखी जुबानी जंग! निरहुआ के निशाने पर आए खेसारी लाल यादव, RJD उम्मीदवार ने भी पलटवार कर BJP पर साधा हमला
                                                 Bihar News। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज हो चुका है। छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। खेसारी लाल ने कहा कि छपरा पहले से ही राजनीतिक रूप से चर्चित रहा है, यह कहना गलत है कि उनके आने से ही यह सुर्खियों में आया है। उन्होंने कहा कि वह छोटे से गांव से निकलकर दुनिया का प्यार पाने तक का सफर तय कर चुके हैं।
खेसारी लाल यादव का BJP पर वार
खेसारी लाल ने दावा किया, “छपरा की सबसे पहली समस्या पानी निकासी की है, जिसे हम ठीक करेंगे। चारों ओर से मुझे घेरा जा रहा है, लेकिन मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। जिस दिन छपरा मुझसे ज्यादा खूबसूरत दिखेगा, उस दिन मेरी जीत पूरी होगी।”
इसके बाद उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी में सारे लोग कलाकार हैं, लेकिन नाचना सिर्फ मुझे आता है। मैं नचनिया हूं क्योंकि नाच एक कला है और हर किसी के बस की बात नहीं। भगवान शिव से लेकर नारायण तक ने नृत्य किया, लेकिन जब भस्मासुर नाचा तो क्या हुआ... यही फर्क है।”
उन्होंने कहा, “मैं दुनिया का मनोरंजन करता हूं। मैं उसी धरती का बेटा हूं जिसे भोजपुरी का शेक्सपियर ‘भिखारी ठाकुर’ ने गौरवान्वित किया। यहां की मिट्टी में संगीत है, लोगों की जुबान में मिठास है। मैं शब्दों से नहीं, कर्मों से बड़ा हुआ हूं।”
‘यदमुल्ला’ विवाद पर जवाब
खेसारी लाल ने ‘यदमुल्ला’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्या मुसलमान इस देश का हिस्सा नहीं हैं? अगर किसी के दिमाग में 'मुल्ला' गाली है तो वह उसका सोच है। दिनेश लाल यादव 10 साल पहले तक फिल्मों में मुसलमान के किरदार करते थे, तब उनका धर्म कहां था? बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें मुसलमानों से दिक्कत होने लगी। मेरे लिए हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई – सब मेरे अपने हैं, सब मेरे संरक्षक जैसे हैं।”
बिहार में रोजगार और विकास पर बयान
रोजगार को लेकर खेसारी लाल बोले, “तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर हम कोशिश करेंगे कि बिहार का युवा बाहर न जाए। उसे राज्य में ही रोजगार मिले।”
मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा, “मथुरा में कृष्ण मंदिर बनना चाहिए, लेकिन उसके साथ यूनिवर्सिटी और अस्पताल भी बनाया जाए ताकि लोगों को शिक्षा, इलाज और रोजगार मिले। श्रद्धा के साथ-साथ लड्डू खरीदने का पैसा भी होना चाहिए।”
उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, “20 साल पहले गुजरात थोड़ा आगे रहा होगा, पर क्या पीएम ने बिहार की हालत नहीं देखी? आज तक यहां कोई बड़ी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी?”
अंत में उन्होंने पूछा, “क्या वाकई आज ‘मंगलराज’ है? दो दिन पहले हुई घटना और उससे पहले की हत्या क्या बताती है? 20 साल से सत्ता इनके हाथ में है, फिर भी व्यापारी डर में जी रहे हैं। जंगलराज किसने फैलाया?”
