स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर 2.81 करोड़ की ठगी, दो आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

देहरादून। स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 2 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नवनीत सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके मोबाइल पर कई अज्ञात नंबरों से कॉल आए। बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने परिचित होने का दावा करते हुए उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। वहां स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ग्रुप में भेजे गए लिंक के माध्यम से एक फर्जी वेबसाइट से जोड़ा गया, जहां दस्तावेज लेकर उसके नाम से खाता खोल दिया गया।

यह भी पढ़े - उत्तरकाशी: रील बनाते वक्त नदी में बह गई महिला, बेटी चीखती रही "मम्मी-मम्मी" – दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया

इसके बाद, विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाए गए। वेबसाइट पर निवेश से अच्छा मुनाफा दिखाया गया, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया कि उसे सच में लाभ हो रहा है। इसके बाद ठगों ने अधिक निवेश करने का दबाव बनाया। जब पीड़ित ने अपनी राशि निकालनी चाही, तो ठगों ने आईपीओ ओवरवेट होने और खाता माइनस में जाने का बहाना बना दिया। अंततः, 2.81 करोड़ रुपये की ठगी हो गई।

तकनीकी जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान एसटीएफ ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, व्हाट्सएप डेटा और अन्य डिजिटल माध्यमों की जानकारी जुटाई। इसके लिए बैंक, सर्विस प्रोवाइडर्स, मेटा और गूगल से डेटा मंगाया गया।

तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर पुलिस ने हैदराबाद (तेलंगाना) से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

1. सैय्यद मन्नान (42 वर्ष), निवासी अलीगुडा मुरादनगर, थाना आसिफनगर, हैदराबाद

2. सैय्यद अज़हर हुसैन (31 वर्ष), निवासी कम्पनी बाग, एमडी लाइन्स, गोलकुंडा, हैदराबाद

जांच में सामने आया कि गैंग का एक अन्य सदस्य पहले से ही हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेंट्रल जेल बसोली में बंद है। दोनों आरोपियों पर देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में एसटीएफ की टीम शामिल रही, जिसमें अपर उप निरीक्षक सुनील भट्ट (विवेचक), कांस्टेबल महेश उनियाल, मुकेश बागोरिया और अपर उप निरीक्षक मनोज बेनीवाल ने अहम भूमिका निभाई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.