11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 दिसम्बर, 2024 से तथा गोरखपुर से 13 दिसम्बर, 2024 से निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।

फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 दिसम्बर, 2024 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.35 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 21.10 बजे, जौनपुर से 23.30 बजे, तीसरे दिन औंड़िहार से 00.22 बजे, मऊ से 01.35 बजे, बेलथरा रोड से 02.02 बजे, भटनी से 03.12 बजे तथा देवरिया सदर से 03.40 बजे छूटकर गोरखपुर 05.45 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बेकाबू ट्रक ने ली तीन की जान, चार घायल; चालक गिरफ्तार

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 दिसम्बर, 2024 से गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.27 बजे, भटनी से 15.48 बजे, बेलथरा रोड से 16.25 बजे, मऊ से 17.20, औंड़िहार से 18.22 बजे, जौनपुर से 19.45 बजे तथा वाराणसी जं. से 21.20 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.45 बजे पहुँचेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कोलकाता से 12 दिसम्बर, 2024 से तथा गाजीपुर सिटी से 13 दिसम्बर, 2024 से निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।

फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 12 दिसम्बर, 2024 से कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 10.15 बजे तथा जौनपुर से 12.00 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 13.50 बजे पहुँचेगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 13 दिसम्बर, 2024 से गाजीपुर सिटी से 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जौनपुर से 00.10 बजे तथा वाराणसी जं. से 01.30 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चलकर कोलकाता 13.05 बजे पहुँचेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल एवं इसमें लगने वाले समय की बचत के लिये 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संशोधित समयानुसार निम्नवत चलाई जायेगी।

फलस्वरूप परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.05 बजे, भटनी से 12.30 बजे, सलेमपुर से 12.47 बजे, बेलथरा रोड से 13.08 बजे, मऊ से 13.50 बजे, औंड़िहार से 15.02 बजे, जौनपुर से 16.15 बजे तथा वाराणसी जं. से 18.25 बजे छूटकर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन शालीमार 09.35 बजे पहुँचेगी।

परिवर्तित मार्ग पर संशोधित समयानुसार 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर, 2024 से शालीमार से 20.00 बजे प्रस्थान कर निर्धारित पाथ एवं समय से चल कर दूसरे दिन वाराणसी जं. से 11.40 बजे, जौनपुर से 13.55 बजे, औंड़िहार से 14.48 बजे, मऊ से 16.00 बजे, बेलथरा रोड से 16.42 बजे, सलेमपुर से 17.02 बजे, भटनी से 17.25 बजे तथा देवरिया सदर से 17.55 बजे छूटकर गोरखपुर 19.50 बजे पहुँचेगी।   

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प
बलिया। भारतीय डाक विभाग ने शिक्षा को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक नई पहल की है।...
Ballia News: "साहब! मैं ज़िंदा हूं…" बलिया DM के जनता दर्शन में पहुंची अभिलेखों में मृत घोषित शारदा देवी
Ballia News: संदिग्ध हालात में पूर्व सभासद की मौत, चाचा-भतीजे ने एक-दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप
Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.