- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन अब बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी, जानें रूट और पूरी टाइम टेबल
कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन अब बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी, जानें रूट और पूरी टाइम टेबल

वाराणसी : दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 05625/05626 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन कामाख्या से 26 सितम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार तथा रोहतक से 28 सितम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05626 रोहतक-कामाख्या साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 09 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को रोहतक से 22.10 बजे प्रस्थान कर बहादुरगढ़ से 22.42 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.10 बजे, गाजियाबाद से 00.53 बजे, अलीगढ़ से 02.20 बजे, गोविन्दपुरी से 06.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 09.50 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.02 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.00 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, औड़िहार से 14.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.27 बजे, बलिया से 16.22 बजे, छपरा से 17.25 बजे, सोनपुर से 18.50 बजे, हाजीपुर से 19.05 बजे, शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, बेगूसराय से 21.42 बजे, खगड़िया से 22.22 बजे, मानसी से 22.34 बजे, नवगछिया से 23.37 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, बारसोई से 02.12 बजे, किशनगंज से 02.52 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 06.20 बजे, न्यू कूचविहार से 08.25 बजे, कोकराझार से 09.55 बजे, न्यू बोगाईगांव से 10.55 बजे, बारपेटा रोड से 11.35 बजे तथा रंगिया से 12.50 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।