Jaunpur News: 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई शादी, सुहागरात के अगले दिन मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू राम ने खुद से 40 साल छोटी और तीन बच्चों की मां मनभावती (35) से शादी तो रचा ली, लेकिन सुहागरात के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई। घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, संगरू राम की पहली पत्नी का निधन करीब एक साल पहले हो गया था। संतान न होने की वजह से वे अकेले ही खेती करके जीवन गुजार रहे थे। पिछले कुछ समय से वह दूसरी शादी करने की इच्छा जता रहे थे। गांव वालों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

यह भी पढ़े - Ballia News : सिपाही अभय पटेल की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर व कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

सोमवार को संगरू राम ने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मनभावती से पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में सात फेरे लिए। मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है।

शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी घर लौटे। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक संगरू राम की तबीयत बिगड़ गई। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया और पोस्टमॉर्टम की अर्जी दी है। फिलहाल मौत की असली वजह की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

उधर, नवविवाहिता मनभावती ने बताया कि शादी के समय संगरू राम ने कहा था— “तुम घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा।” शादी की रात देर तक दोनों बातें करते रहे। लेकिन सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.