- Hindi News
- बिहार
- कांग्रेस सत्ता में आई तो एसआईआर की होगी सीबीआई जांच : अभय दुबे
कांग्रेस सत्ता में आई तो एसआईआर की होगी सीबीआई जांच : अभय दुबे

Patna News। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा है कि यदि बिहार में सरकार बदली तो चुनाव आयोग द्वारा कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सीबीआई जांच कराई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया पर शुरू से ही संदेह रहा है और यह वोट चोरी का षड्यंत्र साबित होगा।
मतदाता सूची में कमी पर सवाल
चुनाव आयोग की सफाई पर उठाए सवाल
चुनाव आयोग का कहना है कि नाम हटाने के पीछे मृत्यु, स्थायी पलायन और डुप्लीकेशन जैसी वजहें हैं। लेकिन कांग्रेस नेता ने इस तर्क को कमजोर बताया और कहा कि जब प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग बार-बार घुसपैठियों की बात करते हैं, तो अंतिम सूची में विदेशियों की संख्या शून्य क्यों निकली? इससे साबित होता है कि एसआईआर की प्रक्रिया मनमानी और कठोर थी।
68 लाख नाम हटाए गए, 21 लाख नए जुड़े
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इस पुनरीक्षण में 68.6 लाख नाम हटाए गए, जिनमें से 65 लाख नाम 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारंभिक सूची में ही काट दिए गए थे। दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया के दौरान और 3.66 लाख नाम हटाए गए, जबकि इस अवधि में 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए।
महिलाओं का अनुपात कम
दुबे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में पुरुष और महिला मतदाताओं का अलग-अलग आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन उपलब्ध जानकारी से यह साफ है कि महिलाओं का अनुपात पुरुषों की तुलना में काफी घटा है।
राष्ट्रीय स्तर पर सवाल
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग इस प्रक्रिया को पूरे देश में लागू करने की बात कर रहा है, तो उसे पारदर्शिता बरतनी चाहिए और सभी विवरण सार्वजनिक करने चाहिए।