दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : 1000 से अधिक पुलिसकर्मी व पीएसी जवान तैनात, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी

मुरादाबाद। विजयादशमी पर्व और रावण दहन कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। मेले और रावण दहन स्थलों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को जोन और सेक्टर में बांट दिया है।

लाइनपार रामलीला ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र को तीन जोन और 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है। यहां चार सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा, 250 सिपाही और 100 महिला पुलिसकर्मियों के साथ करीब 500 पुलिसकर्मी तथा दो कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : सगी बहनों की मौत मामले में JE और एसडीओ सस्पेंड, अधिशासी अभियंता पर भी लटकी तलवार

लाइनपार के अलावा कटघर के लाजपतनगर, अगवानपुर, पाकबड़ा और सिविल लाइंस स्थित नेहरू युवा केंद्र के रामलीला मैदान पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। यहां मिलाकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी और चार कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

भीड़ के बीच शांति बनाए रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, वहीं ऊंची इमारतों पर रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.