- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- आजमगढ़ एक्सप्रेसवे हादसा : कार डिवाइडर से टकराई, बलिया की महिला की मौत, दो घायल
आजमगढ़ एक्सप्रेसवे हादसा : कार डिवाइडर से टकराई, बलिया की महिला की मौत, दो घायल

बिल्थरारोड (बलिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारिश में फिसलन के कारण अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बलिया निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिल्थरारोड वार्ड नं. 06 निवासी अशोक सिंह का परिवार कार से लखनऊ जा रहा था। तभी एक्सप्रेसवे पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में उर्मिला सिंह (58) पत्नी अशोक सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह (32) और उनके मित्र राहुल गुप्ता (30) घायल हो गए। वहीं, कार का एक अन्य सवार पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
यूपीडा कर्मियों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी अहरौला भेजा। जहां डॉक्टरों ने उर्मिला सिंह को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज वहीं चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही अहरौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मृतका के जेठ हीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने बताया कि सभी लोग निजी कार से लखनऊ जा रहे थे। आजमगढ़ से लगभग 50 किमी पहले तेज बारिश में गाड़ी का चक्का फिसल गया और कार पलट गई। इलाज के दौरान उर्मिला सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि मानवेन्द्र, प्रमोद चौरसिया और राहुल गुप्ता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।