- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: अरवल में दर्दनाक हादसा, सोन नहर में डूबे 12 साल के मासूम का शव बरामद
Bihar News: अरवल में दर्दनाक हादसा, सोन नहर में डूबे 12 साल के मासूम का शव बरामद

अरवल : जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। गांव के 12 वर्षीय पवन कुमार का शव बुधवार को सोन नहर से बरामद किया गया।
ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बावजूद सफलता नहीं मिली, तो पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, थाना अध्यक्ष चंदन झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने रातभर खोजबीन की और अंततः बुधवार को रूपसागर बिगहा सोन नहर के पास पवन का शव बरामद किया गया।
पवन की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि बच्चे अकेले नहर, तालाब या नदी में स्नान करने न जाएं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव के लोग इस हादसे से गहरी व्यथा में हैं और इसे सबक मानते हुए बच्चों को जलाशयों के पास जाने से रोकने की अपील कर रहे हैं।