Ballia News : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में 19 वर्षीय प्रियांशु चौधरी पुत्र अनिल चौधरी की मौत हो गई। प्रियांशु चार बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटा था और रोज की तरह दौड़ने निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - सहारनपुर : प्रेमी की हत्या के अगले दिन प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, परिवार में मातम

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.