वाराणसी में जमीन की लालच में चाचा ने किया तीन साल के मासूम कृष्णा का कत्ल, 15 दिन पूर्व ही पिता की हुई थी मौत

वाराणसी। फूलपुर थानाक्षेत्र रायतारा इलाके में कुएं में मासूम का शव उतराया मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम कृष्ण अपने मां-बाप की एकलौती संतान था और उसके पिता की भी हाल ही में बीमारी के बाद मौत हुई थी। दो दिन पहले ही पिता की तेरहवीं हुई थी और उसके बाद 19 अक्टूबर को अपने दादा के साथ सो रहा कृष्णा अचानक गायब हो गया था।

 Untitled-7 copy

यह भी पढ़े - Badaun News: प्रेमी संग भागी पत्नी, सदमे में पति ने तोड़ा दम, 18 दिन के वैवाहिक जीवन का दर्दनाक अंत

इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा को गिरफ्तार किया है जिसने जायदाद की लालच में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। वहीं इस घटना के बाद मृतक की मां की हालत खराब है। वह बार बार बेसुध हुई जा रही है। दस दिन के भीतर सुहाग और संतान को खोने वाली मां को देख सभी की आंखें नम हैं। 

19 तारीख को गायब हुआ था मासूम कृष्ण

फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक  कुमार राणावत ने बताया कि 19 तारीख को रायतारा गांव के किशोरी लाल ने तहरीर दी थी कि उनका 2 वर्ष 6 माह का पोता कृष्ण कुमार उनके साथ सोया था। सुबह वह उठे और शौचालय चले गए तब कृष्ण बिस्तर पर सो रहा था। वापस आने पर कृष्ण गायब मिला तो घर में पूछा पर कृष्ण नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पूरे गांव में ढूंढा और न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसपर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और पूछताछ शरू की।   

चाचा पर गहराया शक 

दीपक राणावत ने बताया कि इस मामले में गुरुवार देर शाम गायब कृष्ण कुमार के चाचा बाबूलाल को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, पहले तो वह परेशान करता रहा पर कड़ाई करने पर वह खुल गया और जायदाद की लालच में कृष्ण कुमार की हत्या की बात क़ुबूल ली। उसने बताया कि उसने कृष्ण कुमार को घर 400 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। 

मां हुई बेसुध 

मासूम कृष्ण की मौत से उसकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि हाल ही में कृष्ण कुमार के पिता की मौत बीमारी के चलते हुई थी और 17 अक्टूबर को उसकी तेरहवीं थी। तेरहवीं के दो ही दिन बाद बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई है। हर कोई जो कृष्ण के घर पहुंच रहा है वह मां का चेहरा देख बिलख पड़ रहा है। मां बेसुध है और बार-बार यही कह रही है कि अब किसके सहारे जिंदगी कटेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव में रविवार देर शाम दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद ने अचानक...
बेसिक स्कूलों की मर्जर योजना पर शिक्षक संघ का तीखा विरोध, बोले – सरकार शिक्षा को बना रही व्यापार
UP News: बेटे की मंगेतर पर आया ससुर को दिल, 19 साल की लड़की से की शादी, बोला, “अब इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ”
Sonam Raj Kushwah CCTV Viral News : राजा की अर्थी तक पहुंचा कातिल प्रेमी, कफन लेकर खड़ा रहा पीछे, सोनम को देता रहा हर पल की अपडेट
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 एसडीएम का तबादला, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.