- Hindi News
- भारत
- 10 राज्यों में ईडी की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में घोटाले पर छापेमारी
10 राज्यों में ईडी की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में घोटाले पर छापेमारी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल कॉलेजों को शैक्षणिक मान्यता दिलाने में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से जुड़े मामले में गुरुवार को देशभर में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है।
यह मामला सीबीआई द्वारा जून में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। आरोप है कि निरीक्षण से संबंधित गोपनीय दस्तावेज मेडिकल कॉलेजों से जुड़े प्रबंधकों व बिचौलियों को लीक किए गए और इसके बदले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के अधिकारियों सहित कुछ सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत ली।
जांच एजेंसियों का मानना है कि इसी अवैध तरीके से मेडिकल कॉलेजों को कोर्स संचालित करने की अनुमति दिलाई गई, जिससे पूरे नियामक तंत्र पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल
इस खुलासे ने मेडिकल संस्थानों को मंजूरी देने की प्रक्रिया में कई खामियों को उजागर कर दिया है। इससे देश में हेल्थ एजुकेशन के स्तर और रेगुलेशन की विश्वसनीयता पर गंभीर चिंता बढ़ गई है।
