बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय सारणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 04414/04413 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को तथा सहरसा से 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को 04 फेरे के लिये किया जायेगा। जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि  इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

04414 दिल्ली-सहरसा आरक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से 15.20 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.45 बजे, वाराणसी जं. से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.25 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सुरेमनपुर से 07.25 बजे, छपरा से 08.50 बजे, सोनपुर से 10.00 बजे, हाजीपुर से 10.15 बजे, बरौनी से 12.25 बजे तथा खगड़िया से 13.30 बजे छूटकर सहरसा 16.00 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - Kanpur News: महिला का शव फंदे से लटका मिला, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

वापसी यात्रा में, 04413 सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान कर खगड़िया से 21.45 बजे, बरौनी से 23.00 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 01.10 बजे, सोनपुर से 01.22 बजे, छपरा से 03.40 बजे, सुरेमनपुर से 04.25 बजे, बलिया से 05.10 बजे,
गाजीपुर सिटी से 06.20 बजे, वाराणसी जं. से 08.35 बजे, प्रयागराज जं. से 11.05 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 13.20 बजे छूटकर दिल्ली 20.10 बजे पहुँचेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.