Sultanpur News: सुलतानपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, बच्चे की दर्दनाक मौत, 10 लोग घायल

गोसाईगंज/सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के भटमई चौकी अंतर्गत दर्जीपुर गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि सात बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

मुस्तकीम उर्फ बखेड़ू का निर्माणाधीन मकान अधूरा पड़ा था, जिसमें अभी छत नहीं डली थी। सोमवार दोपहर अचानक कमजोर दीवार ढह गई, जिससे 10 वर्षीय साहबान (पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Kanpur News: महिला का शव फंदे से लटका मिला, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

10 लोग हुए घायल

हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार हुई

  • सैनुल (6) पुत्र सुद्धू
  • अलीम (5) पुत्र मोहम्मद आरिफ
  • आरिज (7) पुत्र वारिस
  • सैयम (9) पुत्र सिनबाद
  • अशरफ (9) पुत्र अख्तर
  • यीशु उर्फ जहान (7) पुत्र मुन्ना
  • वारिस (34) पुत्र रफीक
  • रज्जाक (32) पुत्र मोहम्मद अतीक
  • आफताब आलम (28) पुत्र अब्दुल समद
  • शेहरे (42) पुत्र मग्गू

गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से आरिज, यीशु और सैनुल को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद यीशु और सैनुल की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, दी जा रही सहायता

घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव, सिपाही प्रमोद यादव, तहसीलदार मयंक मिश्र और लेखपाल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार मयंक मिश्र ने बताया कि गांव के लोगों के अनुसार मकान काफी समय से अधूरा था और दीवारें कमजोर हो चुकी थीं, जिसकी वजह से हादसा हुआ। प्रशासन पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता कर रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.