सात फेरे के बाद दूल्हे संग हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, लोग लेने लगे सेल्फी

UP News : यूपी के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ में हेलीकॉप्टर से अपने दुल्हे को लेकर दुल्हन पहुंची तो कौतुहल मच गया। हेलीकॉप्टर से दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन को देखने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी। बहुत से लोगों ने सेल्फी ली। हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिये मौजूद रही।

शंकरगढ़ निवासी सत्य प्रकाश पांडेय के पुत्र सतीश पांडेय  अहमदाबाद की एक कंपनी में सीनियर इंजीनियर है। उनकी बारात शनिवार को प्रतापगढ़ जिले के पट्टी अंतर्गत उपाध्याय का पुरवा निवासी कृपा शंकर के यहां गई थी। कृपा शंकर की बेटी शिवा के साथ सतीश ने सात फेरे लिए। शादी संपन्न होने के बाद रविवार की सुबह कृपा शंकर ने अपनी इकलौती बेटी शिवा की शाही अंदाज में विदाई हेलीकॉप्टर से करके अपने सपने को पूरा किया। शंकरगढ़ में हेलीकॉप्टर से आयी दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने वालों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी।

यह भी पढ़े - बरेली: पहचान छिपाकर युवती का शोषण, कैफे मालिक आलम के खिलाफ FIR दर्ज

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.