टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारीं जिंदगी की जंग

Actress Priya Marathe Death News : मशहूर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। रविवार, 31 अगस्त 2025 को मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रिया मराठे को टीवी इंडस्ट्री और मराठी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक खास जगह हासिल थी। ‘पवित्र रिश्ता’ में उन्होंने अंकिता लोखंडे की बहन का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘कसम से’, ‘उतरन’, ‘भाग रे मन’ जैसे हिंदी शोज के साथ-साथ मराठी सीरियल्स ‘तू तीथे में’, ‘चार दिवस सासूचे’ और ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में भी अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई।

यह भी पढ़े - श्रिय पिलगाँवकर जुड़ीं अक्षय कुमार और सैफ़ अली ख़ान के साथ प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर हैवान में

उन्हें आखिरी बार मराठी शो ‘तुझेच मी गीत गात आहे’ में देखा गया था, जो जून 2024 में ऑफ-एयर हुआ। इसके बाद से वह स्क्रीन से दूर थीं।

सोशल मीडिया पर भी प्रिया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.39 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2024 को अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह जयपुर के आमेर किले में नजर आई थीं। प्रिया मराठे के निधन की खबर से टीवी और मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.