Sonbhadra Road Accident: डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, दो घायल

Sonbhadra News : जिले के चोपन थानाक्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग पर रविवार की शाम करीब 5 बजे डंपर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक और एक छोटी बच्ची घायल हो गई। राहगीरों की मदद से घायलों को चोपन सामुदायिक केंद्र लाया गया। वही डंपर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के देवखर से विदाई कराकर बाइक सवार परिजनों के साथ वापस अपने घर पनौरा, थाना पन्नूगंज जा रहे थे। जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बाइक सवार पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक पर सवार राजमती पत्नी नरेश व अन्य एक अज्ञात महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही बाइक चला रहे लल्लू (26 वर्ष) व छोटी बच्ची घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर शव को सड़क पर रखकर ही उच्च अधिकारियों की मौके पर आने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे चोपन थाना प्रभारी ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़े - योगी सरकार का बड़ा ऐलान : अब भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.