Sonbhadra News: फेसबुक पर विवादित पोस्ट शेयर करना शिक्षिका को पड़ा महंगा, बीएसए ने किया निलंबित

सोनभद्र। पहलगाम आतंकी हमले और आगरा केस को लेकर फेसबुक पर विवादित व साम्प्रदायिक टिप्पणी करना चोपन शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट की सहायक अध्यापिका जेबा अफरोज को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मुकुल आनंद पाण्डेय ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।

बीएसए के अनुसार, शिक्षिका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पहलगाम हमले को लेकर धार्मिक टिप्पणी की और आगरा के गुलफाम केस में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। यह आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के खिलाफ पाया गया है और शिक्षक की गरिमा के भी प्रतिकूल है।

यह भी पढ़े - Moradabad News: 14 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, 30 बकायेदारों के कटे कनेक्शन

निलंबन के पश्चात जेबा अफरोज को प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर से संबद्ध किया गया है। म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका को उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.