सीतापुर: दो बाइकों की भिड़न्त में बाइक सवार 2 युवकों की मौत

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर: थाना इलाके में मंगलवार देर रात दो बाइकों की आमने- सामने की भिड़ंत में  दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में सड़क पर गिरे घायलों को अज्ञात वाहन रौदते हुए फरार हो गया। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर लियर भेजकर मामले में।आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
            
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के बेलगवां गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर दो- दो लोग सवार थे। टक्कर के बाद बजाज सिटी 100 बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान पंकज पुत्र बहोरी लाल उम्र (28) वर्ष निवासी बेलगवां थाना इमलिया सुल्तानपुर के रूप में हुई। उसी बाइक पर सवार नेकराम पुत्र खगेसुर उम्र (40) वर्ष निवासी बेलगवां गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दूसरी बाइक स्प्लेंडर प्लस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की पहचान शिवा पुत्र राजू उम्र  (27) वर्ष निवासी काजीकमालपुर के रूप में हुई। जिसमें शिवा के साथ दूसरा घायल व्यक्ति शिवा का भाई बताया जा रहा है। 

7 - 2024-06-12T100646.120

यह भी पढ़े - Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय शिवा की भी रास्ते में मौत हो गई तथा शिवा के भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे घायलों को रास्ते से गुजर किसी बड़े वाहन ने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। जिससे हादसा भयावह हो गया। 

फिलहाल बलिया तक डॉट कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बैशाली रोड स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकान ‘क्षीर सागर’ के मालिक मुन्ना कुमार गुप्ता की रविवार...
प्रयागराज : जमीनी विवाद में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा
Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता
लखीमपुर खीरी : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पोते को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.