- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News: सीतापुर-दिल्ली हाईवे पर टाटा मैजिक पलटी, 16 मजदूर घायल
Sitapur News: सीतापुर-दिल्ली हाईवे पर टाटा मैजिक पलटी, 16 मजदूर घायल

Sitapur News: सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में खीरी जिले के 16 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 9 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कर्नाटक से लौट रहे थे मजदूर
लखनऊ से टाटा मैजिक किराए पर लेकर वे अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी मजदूर घायल हो गए।
घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
घायलों में शामिल लोग:
1. राजकुमार पुत्र कंधई
2. अमर पुत्र परमेश्वर
3. धर्मेंद्र पुत्र जगमोहन
4. अमन पुत्र बिजुआ
5. विपिन पुत्र परमेश्वर
6. बोगदे पुत्र तेजी
7. विश्राम पुत्र कंधई
8. मिथुन पुत्र प्रताप
9. संतोष पुत्र रामस्वरूप
पुलिस और प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां सीओ अमन सिंह ने भी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।