शाहजहांपुर : 30 बेड के अस्पताल को 100 बेड किया जाए -सांसद

शाहजहांपुर: भाजपा सांसद अरुण सागर ने दिल्ली में श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। पत्र में उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में 30 बेड के बन रहे अस्पताल को 100 बेड का किया जाए। साथ ही उन्होंने धीमी गति से कार्य किए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों और संस्था पर कार्रवाई की भी मांग की। सांसद ने कहा कि अस्पताल बनने से शाहजहांपुर समेत आसपास के करीब दो लाख लोग लाभांवित होंगे।

भाजपा सांसद अरुण सागर ने श्रम एवं रोजगार मंत्री को पत्र देकर कहा कि 24 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर के पैना बुजुर्ग में 30 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी। इस अस्पताल को 100 बेड तक बढ़ाया सकता है। अस्पताल को बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। निर्माण कार्य के लिए 92.48 करोड़ रुपये की धनराशि भी दी गई। दो साल में अस्पताल बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन अस्पताल की चाहरदीवारी और कुछ कार्य ही पूरे हो पाए हैं। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उसके पास पांच एकड़ भूमि रिक्त है। साथ ही साथ इस अस्पताल को 100 बेड का कर दिया जाए। सांसद ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर सवाल उठाते हुए कहा कि तय समय अनुसार निर्माण कार्य क्यों नहीं हो पा रहा है? इसके कौन लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जहां पर भी लापरवाही की शिकायत मिलेगी। संबंधित के खिलाफ शासन और संबंधित मंत्रियों को अवगत कराकर कार्रवाई करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में सर्वर बना किसानों के पंजीकरण में बाधा

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.