- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों का अनशन जारी, दो की तबीयत बिगड़ी
शाहजहांपुर: कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों का अनशन जारी, दो की तबीयत बिगड़ी

मिर्जापुर: रहिमादासपुर में सोत नदी पर लघु सेतु की मांग को लेकर 20 दिनों से जारी धरना कड़ाके की ठंड के बीच भी थमने का नाम नहीं ले रहा। भूख हड़ताल के आठवें दिन बुजुर्ग नेकराम और मदनपाल वर्मा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्राएं और संत भी आंदोलन में शामिल
अधिकारियों की उदासीनता
अब तक किसी भी अधिकारी ने आंदोलनकारियों की समस्याओं को सुनने के लिए मौके पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी है। केवल स्वास्थ्यकर्मी नियमित रूप से भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।
नेतृत्व और समर्थन
भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे रामकुमार राठौर ने साफ कहा है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को स्वामी रूप किशोर योगी (कम्पिल वाले), राजा सिंह भंते, सुरेंद्र सिंह यादव, श्रीकृष्ण यादव, लज्जाराम वर्मा, सतपाल यादव, अमर सिंह वर्मा, सुखवीर सिंह, दाताराम यादव, प्रहलाद कठेरिया, किशन लाल कठेरिया, अवध बिहारी वर्मा, रेखा देवी, रामधनी गौतम और रामगुनी जैसे कई लोग समर्थन देने पहुंचे।