शाहजहांपुर: नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में शराब के आदी एक युवक ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी का सिर बार-बार दीवार से मारा और उसे लात-घूंसों से पीटा। घटना के बाद आरोपी ने रात भर पत्नी के शव के पास ही सोकर रात बिताई। सुबह जागने पर जब उसे पत्नी की मौत का अहसास हुआ, तो उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया।

घटना पुवायां क्षेत्र के मुड़िया वैश्य गांव की है। आरोपी सोहन सिंह ने चार साल पहले उन्नाव निवासी रागिनी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही सोहन शराब का आदी हो गया, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे।

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में एक करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद, ट्रक चालक फरार

सोमवार रात सोहन नशे की हालत में घर पहुंचा। किसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में रागिनी का सिर दीवार पर बार-बार मारा। इसके बाद लात-घूंसों और जूतों से भी पीटा। रागिनी बेसुध होकर गिर पड़ी, लेकिन सोहन वहीं सो गया। सुबह जागने पर उसने देखा कि रागिनी की मौत हो चुकी थी।

घबराकर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। लेकिन उसके व्यवहार और चेहरे पर घबराहट देखकर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सोहन भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

रागिनी के परिजन नहीं पहुंचे

पुलिस ने रागिनी के परिजनों को सूचना दे दी है। वे उन्नाव से पुवायां के लिए निकल चुके थे, लेकिन देर शाम तक नहीं पहुंचे थे।

ग्रामीणों के मुताबिक, रागिनी और सोहन की मुलाकात दिल्ली में काम करने के दौरान हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ और वे भागकर शादी कर बैठे। हालांकि, बाद में रागिनी के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

सोहन का सामाजिक दायरा सीमित

गांव वालों ने बताया कि सोहन का सामाजिक दायरा बेहद सीमित था। नशे की लत के कारण उसने अपनी जमीन भी बेच दी थी। वह किसी से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखता था। इसके विपरीत, रागिनी का स्वभाव मिलनसार था, और वह गांव वालों के साथ अच्छे संबंध रखती थी।

इंस्पेक्टर पुवायां हरिपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के परिजनों के आने के बाद उनकी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.