संत कबीर नगर: पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा हेतु ली गयी गोष्ठी, दिये  गये  आवश्यक  दिशा निर्देश

संत कबीर नगर: आज दिनांक 05.03.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद संतकबीरनगर क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन बैरक/भवन के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा हेतु संबंधित निर्माण इकाई के अभियंता, कार्य करा रहे ठेकेदार, साइट सुपरवाईजर एवं कार्य के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किये गये मुख्य आरक्षी की पुलिस कार्यालय संतकबीरनगर में गोष्ठी आयोजित किया गया । कहाँ-कहाँ कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण हुए है और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की मात्रा व गुणवत्ता मानक की जानकारी ली  गयी तथा  सभी निर्माण स्थलो का नक्शा और बुकलेट चेक किया गया ।

निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरुप रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही जांचकर्ता अधिकारी को भवन निर्माण में पड़ने वाले निर्माण सामग्री निर्धारित मात्रा में प्रयुक्त कराने के लिये बताया गया व भवन निर्माण के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी पढ़े - योगी सरकार का बड़ा ऐलान : अब भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.