- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- संत कबीर नगर
- महिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
महिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 03.03.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्यमहिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता* रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 04 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
द्वितीय पक्ष – हलीमा खातून पुत्री मैनुल्लाह निवासी गिठनी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – इन्द्रावती पत्नी राजू निवासी उतरावल (कोल्हुआ लकड़ा) थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष –राजू पुत्र मुरली निवासी उतरावल (कोल्हुआ लकड़ा) थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3.प्रथम पक्ष – सुमित्रा पुत्री रामप्रसाद निवासी बड़ेला थाना कोतावली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष –विपिन कुमार पुत्र ध्रुवचन्द निवासी ग्राम छितावर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4.प्रथम पक्ष – रहीशा खातून पत्नी वाजिद अली निवासी चोरहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – तुफेल अहमद पुत्र जैनुल्लाह निवासी जिगिना थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।