राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24175 मामले हुए निस्तारित।

संत कबीर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में तथा  जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं नोडल आफिसर कृष्ण कुमार-पंचम के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24175 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में बैंक एवं फाइनेन्स कम्पनियों द्वारा कुल 917 मामलों में कुल 6,02,72,956/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 1042 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 85,445/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 1,61,90,000/- रूपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिया गया। इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 22,216 मामलों का निस्तारण किया गया।

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विश्वनाथ की कोर्ट में 49 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 1,61,90,000/- रूपये का प्रतिकर दिलाया गया। अपर जिला जज-प्रथम रमेश दूबे की कोर्ट में कुल 217 मामलों का निस्तारण करते हुए 3000/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। स्पेशल जज पॉक्सो एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम की कोर्ट में 04 मामलों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी की कोर्ट में 02 मामलों का निस्तारण किया गया। सिविल जज जू0डि0 मिमोह यादव द्वारा कुल 195 मामलों का निस्तारण करते हुए 19600/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। ग्राम न्यायालय मेंहदावल में न्यायाधिकारी प्रभात कुमार दूबे द्वारा कुल 329 मामलों का निस्तारण करते हुए 4,515/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अतिरिक्त सीविल जज जू0डि0 एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अशोक कुमार कसौधन के प्रभार में 5 मामलें का निस्तारण करते हुए 1700/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अतिरक्त सिविल जज जू0डि0 प्रथम निधि मिश्रा की कोर्ट में 01 मामलें का निस्तारण करते हुए 100/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है। स्थायी लोक अदालत के सदस्यगण दिनेश कुमार अग्रवाल एवं सुनीता गुप्ता के सहयोग से कुल 02 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।
इस अवसर पर स्पेशल जज एससी एसटी भूपेन्द्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तयाल, न्यायिक अधिकारी अभिनव त्रिपाठी एवं बार के पदाधिकारीगण राकेश जी मिश्रा, राणा रविन्द्र सिंह, चीफ एलएडीसीएस अन्जय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश बिहारी शुक्ल, अनिल विश्वकर्मा, देवकी नन्दन पटेल, नाजिर बृजेश सिंह, लोक अदालत लिपिक रामभवन चौधरी, मो0 दानिश, विरेन्द्र, समेत तमाम कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवकगण एवं वादकारीगण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान हेतु प्रधानाध्यापकों का अभिमुखीकरण संपन्न

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.