- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- संत कबीर नगर
- राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24175 मामले हुए निस्तारित।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24175 मामले हुए निस्तारित।
On

संत कबीर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में तथा जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं नोडल आफिसर कृष्ण कुमार-पंचम के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 24175 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में बैंक एवं फाइनेन्स कम्पनियों द्वारा कुल 917 मामलों में कुल 6,02,72,956/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 1042 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 85,445/- रूपये का अर्थदण्ड एवं 1,61,90,000/- रूपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिया गया। इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 22,216 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर स्पेशल जज एससी एसटी भूपेन्द्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तयाल, न्यायिक अधिकारी अभिनव त्रिपाठी एवं बार के पदाधिकारीगण राकेश जी मिश्रा, राणा रविन्द्र सिंह, चीफ एलएडीसीएस अन्जय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश बिहारी शुक्ल, अनिल विश्वकर्मा, देवकी नन्दन पटेल, नाजिर बृजेश सिंह, लोक अदालत लिपिक रामभवन चौधरी, मो0 दानिश, विरेन्द्र, समेत तमाम कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवकगण एवं वादकारीगण आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं
Latest News
01 Jul 2025 14:34:13
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.