- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला
कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला
चन्दौसी। 35 वर्षीय शिक्षिका का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस व परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शिक्षिका के शव को फंदे से उतारा। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा देखा तो निशा के गले में साड़ी का फंदा लगा था और वह पंखे से लटकी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फंदा काटकर निशा को नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने निशा के शव को पोस्टमार्टम के भेज कर कमरा सील कर दिया है। मृतका के ससुर केके नायर ने बताया कि उनका बेटा देहरादून में है और निशा मुरादाबाद रोड देवरखेड़ा में शिक्षिका का कार्य करती थी। गुरुवार की रात वह आने कमरे में अकेली थी, जबकि वह बच्चे और वह अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में सो रहे थे। रात 12 बजे तक निशा ने उनके बेटे अजीत से बात की थी। इस दौरान बातचीत में उसने आत्महत्या की बात कही थी। इसके बाद अजीत ने निशा को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। फोन न उठाने पर बेटे ने उनके पास फोन करके निशा को देखने के लिए कहा। जिसके बाद वह निशा के कमरे में गए और काफी देर तक आवाज लगायी। शिक्षिका की मौत से बेटा अर्नव 7 व बेटी अराध्या 10 वर्ष का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है। जांच शुरु कर दी गई है।