कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला

चन्दौसी। 35 वर्षीय शिक्षिका का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस व परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शिक्षिका के शव को फंदे से उतारा। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहजोई रोड स्थित संजीवनी वाटिका कालोनी निवासी निशा नायर (35) पत्नी अजीत कुमार नायर मूल रुप केरल के रहने वाली है। वह यहां नगर के देवरखेड़ा स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में शिक्षिका थी । जबकि पति अजीत कुमार देहरादून में नौकरी करता है। निशा अपनी सास-ससुर व बेटा-बेटी के साथ रहती थी। ससुर केके नायर के अनुसार गुरुवार देर रात 12.30 उनके बेटे अजीत का फोन आया।  इस पर निशा का कमरा खुलवाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। काफी देर तक कोई हलचल न होने व कमरा न खुलने पर परिजनों को चिंता हुई। इस बीच आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। उन्होंने ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा देखा तो  निशा के गले में साड़ी का फंदा लगा था और वह पंखे से लटकी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फंदा काटकर निशा को नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने निशा के शव को पोस्टमार्टम के भेज कर कमरा सील कर दिया है। मृतका के ससुर केके नायर ने बताया कि उनका बेटा देहरादून में  है और निशा मुरादाबाद रोड देवरखेड़ा में शिक्षिका का कार्य करती थी। गुरुवार की रात वह आने कमरे में अकेली थी, जबकि वह बच्चे और वह अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में सो रहे थे। रात 12 बजे तक निशा ने उनके बेटे अजीत से बात की थी। इस दौरान बातचीत में उसने आत्महत्या  की बात कही थी।  इसके बाद अजीत ने निशा को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। फोन न उठाने पर बेटे ने उनके पास फोन करके निशा को देखने के लिए कहा। जिसके बाद वह निशा के कमरे में गए और काफी देर तक आवाज लगायी।  शिक्षिका की मौत से बेटा अर्नव 7 व बेटी अराध्या 10 वर्ष का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। थाना  प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है। जांच शुरु कर दी गई है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.