रायबरेली: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका

जगतपुर/रायबरेली। थाना क्षेत्र के विनोबापूरी मजरे उबरनी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके बाद उसके भाई ने थाने में तहरीर देकर हत्या के आशंका जताई है। बताया कि जमीन विवाद को लेकर मेरी बहन की हत्या की गई है।

मंगलवार को विनोबापूरी मजरे उबरनी की रहने वाली सावित्री देवी पत्नी सदाशिव (47) का शव दीवाल से रस्सी के सहारे टंगा मिला। परिजनों ने बताया कि शव को उतार कर चारपाई पर रख दिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना उसके भाई मथुरा प्रसाद निवासी केवलपुर बरेथा को दी गई। भाई ने पहले थाने पहुंचकर तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है कि मेरी बहन की सास ने अपनी दो बेटियों के नाम एक बीघे जमीन नाम कर दिया। शेष बची जमीन का भी वसीयत करा लिया। इसके बाद घर में विवाद होने लगा। इसके बाद बहनोई ने एक युवक के साथ मिलकर बहन की जान ले ली। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेम संबंध की खुन्नस में पिता-पुत्र ने मिलकर की टैक्सी चालक की हत्या, चौंक गई पुलिस

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गौतमन मजरे कनहा डलमऊ कोतवाली निवासी मुख्य साजिश कर्ता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। जगतपुर कोतवाल अजय कुमार राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.