UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी: दो चरणों में होगा आयोजन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 जनवरी से 8 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार को इसका शेड्यूल जारी किया।

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन, और बस्ती मंडल के जनपदों में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।

दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, और गोरखपुर मंडल के जनपदों में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी, और इसकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। यदि आवश्यकता हो, तो इसे उपलब्ध कराना होगा।

अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम

कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा तथा कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 11 जनवरी से 21 जनवरी के बीच स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी।

कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 4 जनवरी से 10 जनवरी तक पूरी कराई जाएगी।

हाईस्कूल (कक्षा 10) की प्रैक्टिकल परीक्षा पिछले साल की तरह आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगी।

नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। वेबसाइट 10 जनवरी से सक्रिय कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: दो दिवसीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, बिना मान्यता वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.