महिला कांस्टेबल के मामले में जीआरपी और यूपी सरकार के जवाब से संतुष्ट हाईकोर्ट, 13 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

प्रयागराज। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ दरिंदगी से जुड़े मामले की सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। मामले में आज यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से जवाब दाखिल किया गया।

एसपी रेलवे, लखनऊ पूजा यादव हाईकोर्ट में पेश हुईं और अब तक हुई जांच के बारे में उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी।  उन्होंने कोर्ट को बताया कि महिला सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। हालत सामान्य होने पर महिला सिपाही का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: विधवा के घर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

वहीं यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि गंभीर रूप से घायल महिला सिपाही के इलाज के बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में आज मामले की सुनवाई हुई। हाईकोर्ट इस मामले में 13 सितंबर को फिर सुनवाई करेगा। 13 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.