Prayagraj Road Accident: कोहरे में खड़े डंपर से टकराया ऑटो, दो की मौत, तीन घायल, कोहराम

कौशांबी, प्रयागराज। सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण मनौरी से प्रयागराज जा रहा ऑटो सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गया। जिसमे दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों के घरवालों को सूचना कर दी गयी है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली के कस्बा चायल निवासी अरशद पुत्र रईस ऑटो चालक है। रविवार और सोमवार की भोर में करीब चार बजे वह अपने भाई मो. अमन के साथ ऑटो में सवारी भर कर मुंडेरा मंडी सब्जी लेने जा रहा था। पूरमुफ़्ती कोतवाली के केंद्रीय विद्यालय के समीप घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े डंपर को देख अनियंत्रित हो गया। 

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षकों ने दिवंगत बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी श्रद्धांजलि

इसी बीच पीछे से आ रहे एक और ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे आगे वाला ऑटो डंपर से जा भिड़ा। हादसे में ऑटो सवार ड्राइवर का भाई मो. अमन (22) पुत्र रईस अहमद, छोटा लालापुर की मंजू देवी (40) पत्नी श्याम लाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि कस्बा चायल अजमतगंज निवासी श्रीराम, सीताराम, ऑटो चालक अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.